अखबार में नाम शॉर्ट फिल्म कुमार राजेश ने बनाई है कुमार राजेश जो कई सालों से बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं कुमार राजेश जी ने इस लॉकडाउन के दरमियान घर बैठे सभी आर्टिस्ट को स्क्रिप्ट भेज कर फोन पर ही डायरेक्शन देकर उनसे डायलॉग मंगवा लिया और सभी आर्टिस्टो के डायलॉग को जोड़कर फिल्म तैयार कर दिया इनका कार्य बहुत ही सराहनीय है "अखबार में नाम" फिल्म बहुत ही अच्छा मैसेज दे रहा है इसमें मैसेज दिया गया है कि आप अगर जरूरतमंदों को राशन बांट रहे हैं तो उनकी तस्वीरें ना निकालें क्योंकि वह मांगने वाले नहीं है मजबूर है,लाचार नहीं आज इस हालात में अपने काम को छोड़कर वह घरों पर बैठे हैं और मजबूरी बस उनको लाइनों में लगकर खाना लेना पड़ रहा है या राशन लेना पड़ रहा है और अगर उनकी तस्वीर अखबार में आ जाती है तो उन पर क्या बीतेगी यही फिल्म में दिखाया गया और यह पत्रकारिता को भी एक मैसेज दे रहे हैं कि ऐसे मैसेज ऐसे न्यूज़ आप लोग वायरल ना करें सामने वाले का इज्जत का ख्याल रखें इस फिल्म में इनका साथ देने वाले कलाकार बॉलीवुड के जाने-माने शक्ति कपूर जी जिन्होंने स्पेशल मैसेज दिया है इस फिल्म के द्वारा और जो लोग इस फिल्म में कुमार राजेश जी का साथ दिया है उन कलाकारों के नाम है अजुना शेरावत, हिमायत अली, अशोक कालरा, शुभा सक्सेना, राजकुमार कनौजिया, साहिल कुमार, आशीष बजाज, प्रियंवदा सहाय, कुमार राजेश फिल्म की स्टोरी कुमार राजेश ने खुद लिखी है इसका डायरेक्शन भी उन्होंने खुद दिया है पूरा कंसेप्ट आईडिया कुमार राजेश का है और एडिटर साहिल कुमार है यह फिल्म यूट्यूब पर अपलोड है आप लोग यूट्यूब पर जाकर फिल्म के नाम के साथ कुमार राजेश का नाम लिखकर खोज सकते हैं
अखबार में नाम कुमार राजेश