कोरोना महामारी नहीं सबक है पूरे विश्व को डॉ वी के मिश्रा उर्फ आर्यन

कोरोना से होने  वाले हैरत अंगेज  फायदे


आज भारत के साथ आज जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है जनता घरों में स्वयं को लेकर महफूज  कर रही है ऐसे में डॉक्टर विनोद कुमार मिश्रा उर्फ आर्यन डायरेक्टर आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन या लेख उन सभी लोगों को राहत प्रदान करेगा सभी सभी भारतवासी घर में रहकर खुद को सुरक्षित एवं फैमिली को खुशियां प्रदान कर सकते हैं कोरोना जैसी महामारी से देश के साथ-साथ स्वयं को भी बचा सकते हैं कोरोना अनेकों परेशानियों के साथ-साथ कई क्षेत्र में फायदेमंद ही साबित हो रहा है


स्वच्छ पर्यावरण: कोरोना के कारण जब यातायात एवं प्रदूषण के सभी कारखाने एवं आदित्य फैक्ट्री बंद है ऐसे में पर्यावरण प्रदूषण में भारी कमी आई है जो कार्य स्वच्छ भारत और नमामि गंगे जैसे बड़े बड़े प्रोजेक्ट वर्षों में ना कर पाए उसे कोरोना के बहाने प्राकृतिक ने महीने भर में कर दिखाया डिजिटल होता इंडिया: नोटबंदी के समय जब लोग ऑनलाइन लेनदेन को मुश्किल समझ रहे थे वह आज शिक्षा से लेकर ऑफिस के तमाम कार्य यहां तक कि कहीं-कहीं तो ऑनलाइन पंडित से मंत्र पढ़कर शादी भी की जा रही हैं इस प्रकार डिजिटल होते इंडिया की या सुखद  तस्वीर सामने आ रही है


फिट इंडिया: लोक धाम के कारण लोगों को शराब व सिगरेट नहीं मिल पा रही है तथा लोग प्रतिदिन रोधक क्षमता बढ़ाने के व्यायाम व्यायाम भी कर रहे हैं रेस्टोरेंट बंद होने के कारण घर में रहकर पौष्टिक भोजन खा रहे हैं ऐसे में फिट इंडिया का जो माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं। माननीय आदित्य नाथ योगी जी का सपना साकार होता नजर आ रहा है जिस प्रकार आज मंदिर  मस्जिद चर्च गुरुद्वारे सभी बंद है  करोना से बचाओ केवल डॉक्टर कर पा रहे हैं ऐसे में लोगों के मन में डॉक्टर के प्रति निष्ठा बढ़ रही है तथा एक विषय समुदाय जिसे लगता था कि नमाज पढ़ने से कोरोना से बचा जा सकता है किंतु सर्वाधिक प्रभाव उन्हें ही हुआ है ऐसे में लोगों का अंधविश्वास कम सा होता जा रहा है



वैश्विक  एक्टर: आज करोना के कारण पूरा विश्व एक सूत्र में बंध गया है और छोटे बड़े सभी देश  इसके सामने विवश एवं परेशान नजर आ रहे हैं अमेरिका का भारत से दवा मांगना तथा चीन का दूसरे  सभी देशों में मुफ्त मार्क्स बांटना यहां सब एकता का संकेत दे रहा है सभी देश इस समय एक होकर इस महामारी से बचने एवं जल्द से जल्द खत्म करने के और कदम बढ़ा रहे हैं


कलयुग बनाम सतयुग: कल तक जब लोग ₹2 की भिक्षा देने में समर्थ नहीं थे कंजूसी करते थे मजदूर एवं रिक्शेवाले से 10/ 5 रुपएके लिए बहस करते थे आपस में लड़ते थे आज प्रत्येक व्यक्ति देश हित समाज के लिए दान प्रदान कर रहा है और सभी को जरूरतमंद चीजें मुहैया करा रहा है भूखों को खाना खिला रहा है और देश हित के लिए विशेष योगदान दे रहे हैं पीएम फंड में बड़े-बड़े दिग्गज के साथ पूरा देश ही नहीं अपितु छोटे-छोटे बच्चे भी अपना गुल्लक तोड़कर दान कर रहे हैं प्रत्येक व्यक्ति शाकाहारीहोता जा रहा है किसी भी प्रकार के दंगे एवं लड़ाई झगड़े इस महामारी के बहाने ही सही अब कोई भी छेड़छाड़ नहीं हो रही है लोग  अपने घरों में अपने बच्चों एवं फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं ऐसा लग रहा है मानो सतयुग फिर से वापस आ गया है करोना हमें सिर्फ यही संदेश देने आया है कि तुम सब बुरे काम और प्रकृति के साथ बुरा व्यवहार ना करो आशा है हम सब इस महामारी से जल्द ही जीत पाएंगे और इस महामारी के द्वारा मिले सबक से अपनी आने वाली जिंदगी को बेहतर बना पाएंगे और सभी देश सभी व्यक्ति एक साथ देश हित और समाज हित के लिए जातिवाद भेदभाव छुआछूत भूलकर नए भारत के निर्माण  की ओर कदम बढ़ाएंगे


मैं डॉ वीके मिश्रा उर्फ आर्यन आप सभी को बताना चाहता हूं: बेटी और बेटों में कोई फर्क नहीं होता फर्क हमारी सोच में होता है सोच को बदल कर देखिए हमारा देश हमारा राष्ट्र बहुत ही खूबसूरत नजर आएगा माननीय मोदी जी की सभी विशेष योजनाओं मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं इस महामारी में उठाए गए सभी अहम कदम एवं विचारों को जन जन तक पहुंचाने एवं पूर्ण रूप से अपना समर्थन प्रदान करता हूं मैं आशा करता हूं आपको मेरी या लेख पसंद आई होगीबहुत जल्द देश हित और समाज हित के लिए पूरे विश्व को संदेश  प्रदान करने के लिए नवभारत के महानायक भारत के तेजस्वी माननीय श्री प्रधानमंत्री जी के नाम से बुक प्रकाशित की जाएगी या जानकारी डॉ वीके मिश्रा उर्फ आर्यन द्वारा प्रदान की गई